Chandigarh/Alive News : मानसून सत्र के दौरान हरियाणा में विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का ब्यौरा पेश किया गया। इसके तहत सीएम की सुरक्षा में 286 और डिप्टी सीएम की सुरक्षा में 37 जवान तैनात किए गए हैं। जबकि राज्य मंत्री अनूप धानक की सुरक्षा में 19 जवान, विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य मंत्री बनवारीलाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल, राज्य मंत्री कमलेश, ओमप्रकाश, संदीप सिंह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की सुरक्षा में 18 अट्ठारह जवान तैनात किए गए हैं। वही विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बदली और निकाय मंत्री कमल गुप्ता की सुरक्षा में 14 जवान तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा विधायक सीमा त्रिखा और कुलदीप बिश्नोई को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात हैं। सांसदों में रमेश कौशिक के साथ सबसे अधिक 10, रतन लाल कटारिया के साथ 9, नायब सैनी के साथ 8, कृष्णपाल गुर्जर के साथ 7 जवान रहते हैं।
5 साल में एक बार मिलेगी 5 करोड़ की राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को 5 करोड़ रुपये की राशि हर साल नहीं, बल्कि पांच साल के कार्यकाल में एक बार दी जाएगी। यह कोई ग्रांट नहीं है, बल्कि इसके लिए विधायकों को विकास योजना बनाकर देनी होती है। जो विधायक ऐसा करते हैं, उन्हीं को यह राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4-5 विधायकों ने उनके क्षेत्र में करवाए जाने वाले कार्यों की सूची नहीं दी, लेकिन वह सदन में जोर से आवाज उठाते हैं। उन्होंने कहा कि 7 दिनों में विधायकों के कहने से जो विकास कार्य करवाए गए हैं उनकी सूची विधायकों को उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें कार्यों सहित राशि का ब्योरा होगा। इसलिए जिन विधायकों की शेष राशि के कार्य बचे हैं, वे बता देंगे तो उन्हें राशि अब भी जारी कर दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब से सरकारी विभागों के बिजली बिलों की राशि विभागों के पास स्वत: पहुंच जाएगी। इसके लिए राज्य के बजट में ही प्रावधान किया जाएगा और अप्रैल माह में ही विभागों को राशि प्रदान कर दी जाएगी।