November 20, 2024

निगमायुक्त ने अधिकारियों की टीम गठित कर कराई नालों की सफाई

Faridabad/Alive News : निगम आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड-11, 12, 14 और 15 के अधिकतर क्षेत्रों से सीवरेज बंद होने और जलभराव की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर निगमायुक्त ने संज्ञान लेते हुए 6 अगस्त को 3 कार्यकारी अभियन्ताओं के सुपरविजन में वार्ड-11,12, 14 और 15 के उपरोक्त एरिया में सीवर लाईनों तथा नालों की सफाई के लिए टीमें गठित कर प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली में जाकर सीवर के ढक्कनों को हटवा कर निरीक्षण करने तथा सफाई करवाने के बारे में निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने बड़े-बड़े नालों पर अतिक्रमण हटाने व उनकी सफाई न होने के चलते बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने के कारण संयुक्त आयुक्त एनआईटी, संयुक्त आयुक्त बल्लबगढ़ तथा अतिरिक्त निगमायुक्त की अध्यक्षता में तीन टीमों का गठन किया और दो शिफ्टो में अलग-अलग सहायक अभियंताओं की डयूटी लगाकर नालों से अतिक्रमण हटाने व उनकी सफाई के निर्देश दिए।

इसी श्रृंखला में निगमायुक्त ने 6 अगस्त को कई वार्डों के क्षेत्रों का दौरा किया तथा सख्त निर्देष दिए, जिन निर्देशों की पालना में आज सुबह से निगम अधिकारियों की टीमों ने जगह-जगह सीवर लाईनों की सफाई की तथा नालों से अतिक्रमण हटा कर उनकी सफाई करवाई।

शहर के इन नालों की हुई सफाई
रविवार को नगर निगम कर्मचारियों ने अजरौंदा चौक, प्याली से सारन चौक वार्ड-14 स्थित नर्सरी बाग, 2 नंबर स्थित पंचकुईयां रोड तथा वार्ड-11 और एनएच-2, एनएच-5 ,1 सी ब्लाक, 1 बी ब्लाक, कृष्णा नगर नीलम अजरौंदा , 2ए/14 अरावली गोल्फ कोर्स तथा शहीद भगत सिंह मार्ग में पड़ने वाले सभी नालों की जेसीबी से सफाई करवाई है। इसके अतिरिक्त निगम अधिकारियों ने आरटीआई रोड 2एच ब्लाक, डबुआ कालोनी सब्जी मंडी, वार्ड-1 तथा एनएच-1 के नालों के ऊपर से अतिक्रमण भी हटाया है।