Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम महाबीर और सूरज है। आरोपी महाबीर पलवल के गांव सिलौटी का तथा आरोपी सूरज औखला, हरकेश नगर दिल्ली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियो को जेसीबी चौक पर चैकिंग के दौरान काबू किया है। आरोपियो से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो पेश नही कर पाए। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।