November 6, 2024

आज जारी हो सकता है जेईई मेन सत्र दो का परीक्षा परिणाम, विद्यार्थी ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट

New Delhi/Alive News : आज रविवार को जेईई मेन सत्र दो परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है। ऐसे में अब लाखों उम्मीदवार बड़ी आतुरता के साथ जेईई मेन 2022 के दूसरे चरण एवं अंतिम चरण के परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं, इस बार एनटीए जेईई मेन का स्कोर भी जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर ऑल इंडिया रैंक निर्धारित होगी। हालांकि, परीक्षा की उत्तर कुंजी को पहले ही जारी कर दिया गया था।

जेईई मेन जुलाई सत्र की परीक्षा में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।