November 6, 2024

नाइट डोमिनेशन अभियान :123 वाहनों के कटे चालान, 4 को किया इम्पाउंड

Faridabad/Alive News : शहर में रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने तथा किसी भी संदिग्ध और अपराधी किस्म के व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पडने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 141 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 123 वाहन चालको के चालान किए गए तथा लापरवाही करने पर 14 मुकदमें भी दर्ज कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 वाहन को इम्पाउंड किया है।

पुलिस ने अभियान के तहत होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि 299 सार्वजनिक स्थानों को चैक संदिग्ध पाए जाने वाले 417 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की है।