Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरो की समस्याओं के बारे वहां के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए जिला प्रशासन शहर में ‘सेक्टर से संवाद’ कार्यक्रम शुरू कर रखा है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आठ मरले और इससे अधिक जमीन पर बनाई गई कोठियों के मालिक कोठियों के बाहर हरियाली के लिए सड़क से डेढ फीट नीचे जल संचय करना सुनिश्चित करें। सेक्टर वासियों की बिजली, ट्रेफिक व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सिवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों, बरसाती पानी निकासी, अवैध कब्जे हटवाने सहित तमाम समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सेक्टर वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सप्ताह में तीन से चार घण्टे दो-तीन दिन पार्क व पेडों की कटाई-छटाई और साफ-सफाई के लिए श्रमदान अवश्य करें। ताकि स्वच्छता और सुंदरता में फरीदाबाद के सेक्टर अन्य जिलों से प्रदेश में नम्बर एक हो।
सेक्टर-21ए वेलफेयर सांस्कृतिक एवं रिकरैशनल एसोसिएशन के गजराज नागर, उप प्रधान जीत राम वशिष्ठ,जनरल सेक्रेटरी सूची चौधरी रस्तोगी, नरेन्द्र अग्रवाल, आरके गोस्वामी, जितेन्द्र, एम दत्ता ने डीसी जितेन्द्र यादव व अन्य अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।