November 6, 2024

नागपुर से दिल्ली निकली लड़कियों को पुलिस ने आधी-रात उठाया, अधिकारियों पर लगा बदसलूकी का आरोप

New Delhi/Alive News : एसएससी जीडी पैरा मेडिकल फोर्सेज के लिए लिखित, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर चुकी 35 लड़कियों समेत 160 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग लेकर 62 दिन से पदयात्रा पर हैं। जंगल-पहाड़, कड़ी धूप, बारिश पथरीला रास्ता और प्रशासन की बदसलूकी जैसी तमाम परेशानियां सहते हुए ये बेरोजगार 27 जुलाई को हरियाणा के पलवल पहुंचे। जहां पहले तीन दिन तक रोककर पुलिस ने परेशान किया। फिर 1 अगस्त देर रात इन्हें जबरन बस में ठूंसकर अलग-अलग ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लड़कियों से बदसलूकी की। अभ्यर्थियों के सिम कार्ड तोड़ दिए। उनके फोन और सोशल मीडिया से जबरन फोटो-वीडियो डिलीट करवाए।

मिली जानकारी के अनुसार पलवल पुलिस छह साथियों- पश्चिम बंगाल की काजल, छत्तीसगढ़ की अमिता, महाराष्ट्र के विशाल लांडगे और कडूबा राठौड़, ओडिशा के भीष्मराज, और असम के सुसैन टाॅय को दिल्ली में प्रेस काॅन्फ्रेंस कराने के लिए लेकर गई थी, लेकिन उसके बाद से इन लोगों से हमारा संपर्क टूट गया।

इस घटना के बाद लोगों ने खाना पीना छोड़ दिया है और धरने पर बैठ गए है उनका कहना है कि जब तक हमारे साथियों से बात नहीं कराई जाएगी, तब तक हम यहां से न हिलेंगे और न कुछ खाएंगे-पिएंगे। पुलिस ने डरा-धमकाकर खाना खिलाने के लिए जबरदस्ती की। 62वें दिन पुलिस ने हमारे सभी साथियों को गिरफ्तार कर पलवल से 7 किलोमीटर दूर तिंवरी राॅयल पैलेस में रखा।