November 6, 2024

बिजली मंत्री ने दिए निर्देश, हरियाणा में बिजली खंभों पर सात फीट ऊंची लगाई जाएगी पीवीसी

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में बिजली के लोहे और पत्थर के खंभों पर सात फीट ऊंची पीवीसी लगाकर लोगों को राहत दी जाएगी। इसके लिए बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं। पीवीसी लगाए जाने के बाद बारिश व अन्य दिनों में बिजली के खंभों से करंट उतरने का खतरा समाप्त हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।

दरअसल, मंगलवार को बिजली मंत्री ने सिरसा शहर के रेस्ट हाउस में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उसी दौरान उनका निपटारा भी किया। खुले दरबार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के पास नौकरी, आर्म्स लाइसेंस, गली टूटी होने, लड़ाई-झगड़े सहित अन्य कई तरह की शिकायतें लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धान का सीजन चल रहा है, इसे देखते हुए भी हर गांव के खेतों में क्रमवार 8-8 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जिन किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्श्न के लिए आवेदन किया था, उन्हें समयबद्ध बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बिजली ओवर लोड की स्थिति होने में ट्रांसफार्मर जल जाने या फिर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने जैसी समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाता है।