Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और मौका दिया है। पहले अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी तीन व चार अगस्त को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अध्यापक भवन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 और 19 दिसंबर 2021 को करवाया था और परिणाम 28 जनवरी को घोषित किया था। परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 20 से 23 जनवरी और परिणाम घोषित होने उपरांत तीन व चार फरवरी, 22 और 24 मार्च के अलावा 10 से 13 मई को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया की मोहलत दी थी।