Faridabad/Alive News : धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टेकचंद उर्फ कल्लू, रोहित और लाजपत के रूप में हुई हैं। तीनों आरोपी पलवल के गांव सदरपुर के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने मुजेसर एरिया में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 75 हजार रूपये निकाल लिए और 25 हजार की शॉपिंग की। व्यक्ति ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था। तब आरोपी मोटरसाइकिल से उतरकर एटीएम में आए और कहा कि आपकी ट्रांजैक्शन अभी पूरी नहीं हुई है और मदद करने के नाम पर ट्रांजैक्शन पूरी करने के लिए उसने व्यक्ति का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन में डाल दिया और उसका पिन पूछ लिया। कार्ड वापिस निकालते समय धोखे से व्यक्ति का एटीएम रख लिया और व्यक्ति को दूसरा से एटीएम दे दिया।
पुलिस जांच में एटीएम के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो आरोपी जिस मोटरसाइकिल से आया था। उसके बारे में पुलिस को जानकारी मिली जिसके पश्चात आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दो-तीन बार रेड की परंतु आरोपी जब वहां पर नहीं मिला तो उसे नोटिस दिया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी टेकचंद और रोहित को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर समयपुर चुंगी से गिरफ्तार किया है।