November 23, 2024

दो पालियों में आयोजित हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल हुए 27 हजार परीक्षार्थी

Faridabad/Alive News: रविवार को जिले में आयोजित हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में करीब 27 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया गया। पहला शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक हुई।

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से जिले में करीब 99 केंद्रो में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा कराई गई। परीक्षा के दौरान केवल परीक्षार्थियों तथा ड्यूटी देने वाले अधिकारी की ही एंट्री दी गई। सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया।

एचपीएससी मेम्बर डॉ पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट खोला गया और दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद किसी भी विद्यार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर आए जिसकी जांच की गई।