November 23, 2024

सीआईएससीई आज जारी कर सकता कर सकता है कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम

New Delhi/Alive News : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावना है। एक बार परिणाम जारी होने के बाद सीआईएससीई आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से देखा जा सकता है। यह पहली बार था कि काउंसिल की ओर से बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों यानी सेमेस्टर मोड में आयोजित की गईं थीं।

सीआईएससीई के अनुसार 12वीं का परिणाम 24 जुलाई को जारी किया जा सकता है। यदि किसी तकनीकी कारणवश नहीं आ पाया, तो परिणाम सोमवार 25 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा।
इससे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा cisce.org और results.cisce.org पर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जाम (ICSE) यानी कक्षा 10वीं का परिणाम 17 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था।