December 26, 2024

डीएवी बल्लभगढ़ के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग में जीत कपूर ने 95.6 प्रतिशत वाणिज्य वर्ग में प्रिया व रिया गुलयानी ने 94.2 प्रतिशत, कला वर्ग में अंजलि तोमर ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विषयवार परिणाम अंग्रेजी में 96, भौतिकी में 95, रसायन शास्त्र में 96, गणित में 98, जीवविज्ञान में 98, बिजनेस स्टडीज 100, अकाउन्टस 99, अर्थशास्त्र 93, राजनीति विज्ञान में 92, इतिहास में 96, संगीत में 100, कम्प्यूटर में 97, शारीरिक शिक्षा में 97, पेंटिंग में 95 प्रतिशत अंक अधिकतम रहे। विषयवार 383 डिस्टिंकशन अंक प्राप्त किए गए।

पूर्व वर्षों की तरह कक्षा दसवीं में भी छात्रों ने बेहतरीन परिणाम दिया।हर्ष राजपूत ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।हिमांशी तथा कृषव रॉय ने 97 प्रतिशत अकों के साथ द्वितीय स्थान तथा मोक्षित व भूमिका ने 95.6 प्रतिशत अकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के तीन छात्रों ने 97 प्रतिशत अंक और 6 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक तथा 26 छात्रों ने 90 प्रतिशथ से अधिक अंक प्राप्त किए।48 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 434 छात्रों ने विषयवार डिस्टिंकशन अंक प्राप्त किए।

विद्यालय प्रधानाचार्या नमिता शर्मा ने छात्रों व अभिभावकों को उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।