Faridabad/Alive News: जिले में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी इंदु बाला और दुर्गा शक्ति की टीम ने शनिवार को आईटीआई कॉलेज तिगांव व उंचागांव में विद्यार्थियों को दुर्गा शक्ति ऐप के विषय में जानकारी दी।
इस मौके पर महिला थाना प्रभारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का भी संदेश दिया। इसके साथ ही छात्राओ से अनुरोध किया कि पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाए। इसके साथ ही उसकी देखभाल भी करने की अपील की ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके।
महिला विरुद्ध हो रहे अपराध को लेकर छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के विषय में जानकारी दी। अगर छात्रा किसी भी मुसिबत के समय दुर्गा शक्ति एप पर कॉल कर अपनी सुरक्षा कर सकती है। इस एप से कॉल करने पर फोन की लॉकेशन पुलिस के पास पहुंच जाती है। जिससे पुलिस तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंच जाती है।