November 6, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 20,139 नए मामले, 38 मरीजों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल की तुलना में 3233 मरीज अधिक है।

वहीं इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई है। बता दें, कल के आंकड़े में 16,906 मामले सामने आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 16,482 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है जो कि कल की तुलना में 3, 619 मामले अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,55,57 लोगों की मौत हुई है।