November 6, 2024

कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, कार्ड में गलती होने पर इस नंबर पर करें संपर्क

New Delhi/Alive News: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी फेज 1 एडमिट कार्ड जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए हॉल टिकट अभी कुछ समय पहले ही रिलीज किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक यह प्रवेश पत्र फेज 1 के तहत होने वाली 15, 16, 19 और 20 जुलाई, 2022 को परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, फिलहाल लगभग 8 लाख उम्मीदवारों के लिए हॉल टिकट रिलीज कर दिया गया है। एडमिट कार्ड में अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उम्मीदवारों को एनटीए को 011-40759000 पर कॉल करना चाहिए या cuet-ug@nta.ac.in पर एक ई-मेल भेज सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर ‘डाउनलोड सीयूईटी 2022 एडमिट कार्ड’ वाले लिंक पर क्लिक करें। अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद, आपका एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद डाउनलोड कर सकते हैं।