November 26, 2024

कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ वासियों दी 2 करोड़ 50 लाख की सौगात

Faridabad/Alive News : हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ वासियों को 2 करोड़ 50 लाख की सौगात दी।रविवार को कैबिनेट मंत्री ने सेक्टर- 2 से सेक्टर’ 62 तक जा रहे बल्लभगढ़ रजवाहे के साथ बनाए जाने वाले दादा पोते वाकिंग ट्रैक का उद्धाटन किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बल्लभगढ़ के चहुमुखी विकास करने का कार्य निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास करने के लिए खजाने के दरवाजे हर वक्त खुले रहते हैं। बल्लबगढ़ के चहुमुखी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।

इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, योगेश शर्मा, लखन बेनीवाल, योगेंद्र शर्मा, प्रताप भाटी, राकेश सिंह, प्रेम सिंह भाटी, तेजपाल मास्टर, शिवप्रसाद, संदीप चौधरी, एसडीओ अरविंद शर्मा, मुनेश नरवाल, सुषमा यादव, मास्टर जगदीश, राजेश यादव, राजेश रावत, प्रताप भाटी, भगवत शर्मा, जयवीर बैंसला सहित सेक्टर- 2, सेक्टर- 64 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।