Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्पों में 111442 लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1365415 लोगों को पहली और 1119375 लोगों को दूसरी और 25872 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई और आज 45 से 59 आयु के लोगों को 375049 को प्रथम, 345690 को दूसरी और 28185 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई।
इसी क्रम में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 204857 को प्रथम, 189034 को दूसरी और 44676 लोगों को बूस्टर डोज सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। डॉ. मान सिंह ने आगे बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 58913 बच्चों को पहली तथा 26452 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 111044 किशोरों को पहली व 72434 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।
डॉ मान सिंह ने बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नागरिकों को सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर वैक्सीन लगाई जा रही है।