Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ताराचंद उर्फ कर्ण तथा सुमित का नाम शामिल है। आरोपी ताराचंद यूपी के मथुरा का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नाचोली गांव में रह रहा था। वहीं आरोपी सुमित उत्तर प्रदेश के गोपालपुर का निवासी है और फिलहाल में मेवला महाराजपुर की अंकित कॉलोनी में रह रहा था। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित अश्वनी कुमार ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 19 के निवासी हैं और एस्कॉर्ट कंपनी से रिटायर हो चुके हैं और घर पर ही रहते हैं। वृद्ध ने बताया कि करीब आधे घंटे पश्चात उनके मकान में दो नकाबपोश युवक घुसे तथा उन्होंने अपने हाथ में लिए हुई पिस्टल उन्हें दिखाई और पिस्टल की नोक पर उन्होंने घर से डेढ़ लाख नकदी, एक सोने की चेन, दो मोबाइल फोन, पासपोर्ट, वीजा, पैन कार्ड तथा मेडिकल कागजात लूट कर ले गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ओल्ड में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।