November 18, 2024

बिल्डर की मनमानी से परेशान कुंजीयन हाइट सोसायटी के लोग पहुंचे थाने, की कार्यवाही की मांग

Faridabad/Alive News : सेक्टर 88 स्तिथ कुंजीयन हाइट सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ बीपीटीपी थाने में जमकर विरुद्ध प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर उनसे बिजली बिल लेने के बाद भी बिना उनकी जानकारी के सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों के मीटर से एक्स्ट्रा चार्ज काट रहा है। यह सिलसिला लगभग दो चार सालों से चल रहा है। सोसायटी के लोग कई बार इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से लेकर कई विभाग के अधिकारियों से कर चुके है। लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी ने कोई सुनवाई नही की है।

यूनिट पर बिल्डर वसूल रहा एक्स्ट्रा चार्ज
कुंजीयन हाइट सोसायटी में लगभग 65 परिवार रहते है। ऐसे में बिल्डर सोसायटी के सभी लोगों से एक यूनिट पर साढ़े तेरह रुपये वसूलता है। जबकि बिजली विभाग के अनुसार एक यूनिट पर साढ़े छह रुपये वसूले जाते है। हद तो तब हो गयी जब 5 दिन पहले बिल्डर ने सोसायटी के सभी लोगों के मीटर निकाल लिए और उसमें एक सॉफ्टवेयर लगाया है। बिल्डर उसके लिए सोसायटी के प्रत्येक व्यक्ति से 3 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। जिसके बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग बीपीटीपी थाने पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी।

सोसायटी में बिजली के लिए नही है कोई दूसरा इंतजाम
कुंजीयन हाइट सोसायटी में यदि पॉवर कट लगता है तो ऐसे में सोसायटी के पास बिजली के लिए कोई दूसरा विकल्प नही है। सोसायटी में जनरेटर तो लगा है लेकिन उसमें भी बिल्डर द्वारा डीजल नही भरा जाता। जिसके कारण जनरेटर नही चलता है। आखिर में सोसायटी के लोग ही अपने खर्चे पर डीजल मंगवाते है जनरेटर में डलवाते है। उसके बाद सोसायटी वासियों को बिजली मिलती है।

क्या कहना है लोगों का

रविंदर नलवा, सोसायटी निवासी

सोसायटी में बिल्डर सभी चीजों का अलग अलग चार्ज वसूलता है। बावजूद उसके सोसायटी में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। कई शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।

अशोक तंवर, सोसायटी निवासी

हर बार बिल्डर अपनी मनमानी करता है। यूनिट पर भी सोसायटी के लोगों से ज़्यादा चार्ज वसूल रहा है। इसके बाद भी सोसायटी में सुविधाओं के नाम पर लोगों को जीरो बट्टे सन्नाटा मिल रहा है। जिसके बाद आज हम सभी थाने पहुँचे है और बिल्डर के खिलाफ शिकायत भी दी है। हालांकि, बिल्डर की तरफ से सोमवार तक का समय मांगा गया है।

-मुकेश चौधरी सोसायटी निवासी

बिल्डर की मनमानी से तंग होकर लोग आज बीपीटीपी थेन आये है। इससे पहले भी सोसायटी के लोग कई बार जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके है। जिसके बाद आज हमने थाने में शिकायत दी है। लेकिन हमारी सोसाइटी की बिजली बिल्डर ने सुबह से काट रखी है। दोपहर तक बिजली नही आई है।अगर अब भी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती तो हम आगे ऊपर के अधिकारियों के पास जाएंगे।