April 23, 2025

तिगांव रोड़ पर लोहे की रोड़ से हमला कर व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्लू बल्लबगढ़ के आजाद नगर का रहने वाला है। आरोपी को बल्लबगढ़ बस स्टैंड से थाना सिटी बल्लबगढ़ मे दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मृतक तारा उम्र 50 साल शराब बेचने का काम करता था। आरोपी 20/21 जून कि रात को अपनी गली मे रहने वाले तारा से शराब लेने के लिए गया था। जिसकी पिछले पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुबह तारा को अपने पास बुला कर लोहे की रोड़ से हमला कर सिर में चोट मार दी थी। जिसके कारण तारा की मृत्यु हो गई थी। आरोपी को मामले की पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।