November 23, 2024

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, देशभर में प्रदर्शन का ऐलान

Chandigarh/Alive News : अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा आ गया है। करनाल के औद्योगिक क्षेत्र में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व किसान नेता योगेंद्र यादव आदि ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ बैठक करके अग्निपथ योजना पर मंथन करके इसे युवाओं के खिलाफ बताया और 24 जून को देशभर में जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का एलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करनाल के सेक्टर तीन स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्यम परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एसकेएम नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, हन्नान मौला, जगजीत दल्लेवाल, जोगेंद्र सिंह उगरा, भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, दर्शनपाल आदि कई नेताओं ने सहभागिता की।

इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर तय किया गया कि 24 जून को देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सामाजिक, किसान, राजनीतिक संगठन व युवाओं से शामिल होने को कहा गया है।

किसान नेताओं ने युवाओं से अपील की है कि वे हिंसक प्रदर्शन, देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तोड़फोड़, आगजनी जैसी गतिविधियों से दूर रहें। 24 जून के प्रदर्शन की तैयारी को लेकर 21 जून को जींद स्थित जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की एक बैठक सुबह 10 बजे से आयोजित होगी, जिसमें सदस्यों, पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।