November 17, 2024

खुशखबरी : फरीदाबाद वासियों अब 29 लाख ज्यादा यूनिट मिलेगी बिजली

Faridabad/Alive News : बिजली निगम ने शहर में ट्रांसफार्मरों की संख्या में विस्तार किया है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2020-21 की तुलना में लोगों को साल 2021-2022 में अधिक बिजली सप्लाई की गई है। जिले के शहरी ग्रामीण और औधोगिक क्षेत्रों में नियमित रूप से बिजली की सप्लाई के लिए लगभग एक हजार दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गये हैं। जिससे जिले में ट्रांसफार्मर की संख्या 16 हजार 6 सौ 72 से बढ़कर 17 हजार 6 सौ 74 हो गई है। अब फरीदाबाद में 29 लाख यूनिट अधिक बिजली सप्लाई की जा रही है।

बिजली निगम की माने तो शहर में पिछले वर्ष के मुकाबले वर्ष 29 लाख यूनिट अधिक बिजली सप्लाई की जा रही है। अब शहर में बिजली कटौती बहुत कम हो रही है। छोटे फाल्ट के कारण कुछ समय के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। हालांकि, जिले में इन दिनों प्रतिदिन बिजली कट की शिकायतें लगभग 15 सौ के करीब आ रही है।

जून 2021 में हुई बिजली सप्लाई जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जून में 115 लाख 72 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। वहीं ग्रामीण में 16 लाख 87 हजार, औधोगिक क्षेत्र में 66 लाख 57 हजार और खेती के लिए 3 लाख 57 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई।

जून 2022 में हुई बिजली सप्लाई16 जून तक जिले के शहरी क्षेत्रों में 130 लाख 32 हजार की यूनिट की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 लाख 58 हजार, औधोगिक क्षेत्र को 95 लाख 97 हजार और खेती के लिए 3 लाख 82 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की जा रही है। बिजली निगम के आंकड़ों के मुताबिक जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 29 लाख 25 हजार यूनिट अधिक बिजली की सप्लाई की जा रही है।

इस जगहों पर लगे हैं ट्रांसफार्मर
फरीदाबाद डिवीजन में 39, ओल्ड फरीदाबाद में 109, ग्रेटर फरीदाबाद में 129 और बल्लभगढ़ में 725 ट्रांसफार्मर लगाए गये हैं। आंकड़ों के मुताबिक अब जिले में 17 हजार 6 सौ 74 हैं। जिले के लोगों को पिछले वर्षों की 29 लाख 25 हजार यूनिट अधिक बिजली की सप्लाई की जा रही है।