February 24, 2025

ऋषि कपूर को है बॉलीवुड अदाकारा मधुबाला के साथ काम न करने का मलाल

मुंबई: बॉलीवुड की महान अदाकारा मधुबाला के प्रशंसकों में एक्‍टर ऋषि कपूर भी शामिल हैं। ‘चिंटू’ के नाम से लोकप्रिय ऋषि ने एक ट्वीट के जरिये स्‍वर्गीय मधुबाला की खूबसूरती की तारीफ करते हुए और उनके साथ काम करने की इच्‍छा का इजहार किया है।

Madhubala

हिंदी फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शुमार मधुबाला का एक फोटो ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा है कि मैं तब पैदा क्यों नहीं हुआ जब मधुबाला वहां थीं। मेरी इच्छा उनके साथ एक गीत कर रोमांस करने की थी। क्‍या अदा और क्‍या खूबसूरती…। गौरतलब है कि मधुबाला का मूल नाम मुमताज जहां था और 23 फरवरी 1969 को 36 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया था।