February 25, 2025

जम्मू-कश्मीर में 300 स्कूलों को 15 दिन में किया जाएगा सील, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News : सरकार ने जम्मू-कश्मीर में चलने वाले सभी जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध फलाह-ए-आम के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। सरकार के अनुसार इन स्कूलों में अगले सत्र से कोई दाखिला नही होगा और सभी स्कूलों को 15 दिन में सील कर दिया जाएगा। वहीं इन विधालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

ज्ञात हो, कि एसआईए की जांच में एफ एटी ने अवैध कार्य किए जाने, धोखाधड़ी, बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाए गए थे। एफ एटी कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध है, जिसे गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया है।

जानकारी के मुताबिक ज्यादातर एफ एटी स्कूलों, मदरसों, अनाथालयों, मस्जिदों और अन्य परोपकारी कार्यों से अपना काम चलाता है। इस तरह के संस्थानों ने 2008, 2010 और 2016 में बड़े पैमाने पर अशांति फैलाने में विनाशकारी भूमिका निभाई, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ीं।

आलम यह है कि एफ एटी के 300 से अधिक स्कूल अवैध रूप से अधिगृहित सरकारी और सामुदायिक भूमि पर पाए गए हैं, जहां जमीन पर जबरदस्ती व बंदूक के बल पर कब्जा किया गया था। साथ ही राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी व जालसाजी करके राजस्व दस्तावेजों में गलत संस्थाएं बनाईं गईं।