Faridabad/Alive News: हरियाणा के 2149 प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के दाखिला का डाटा एमआइएस पोर्टल (प्रबंधन सूचना प्रणाली) पर अपडेट नहीं होने के कारण उक्त स्कूलों में दाखिले की स्थिति शून्य दिख रही है। ऐसे में निदेशालय ने उक्त स्कूलों की सूची तैयार कर प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द स्कूलों में हुए दाखिले का डाटा एमआइएस पोर्टल पर अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि फरीदाबाद के करीब 27 स्कूल ऐसे है, जिनमें मैनुअली दाखिले तो हुए है पर पोर्टल पर अपडेट नही किए गए है। स्कूल द्वारा बच्चों के दाखिले का डाटा पोर्टल पर अपडेट ना करने का मुख्य कारण सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है।
एमआइएस पर करना होता है अपलोड
दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का डाटा संबंधित स्कूल द्वारा एमआइएस पोर्टल पर अपडेट करना होता है ताकि विभाग के पास विद्यार्थियों से संबंधित आनलाइन डाटा उपलब्ध रहे। इस सत्र में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पहली कक्षा के बच्चों के दाखिले का जो लक्ष्य रखा था, वह एमआइएस पर अभी तक स्कूलों द्वारा अपडेट नहीं किया गया है।
क्या कहना है फरीदाबाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का
प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के मैनुअल दाखिले हुए हैं लेकिन एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं हो पाया हैं जिसके कारण बच्चों के दाखिले पोर्टल पर शून्य दिखाई दे रहा हैं। स्कूलों द्वारा एमआइएस पर डाटा अपडेट न करने का मुख्य कारण सर्वर डाउन और फैमिली आइडी है। हालांकि जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सर्वर चलने के साथ ही बच्चों के दाखिले का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाए।
–मुनेश चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।