Faridabad/Alive News : अवैध नशा तस्करी मामले में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टाम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने संबंधित मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अर्जुन पूरा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुजेसर के एरिया रेलवे लाइन के पास से काबू किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी ने अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर सब्जी बेचने के साथ-साथ गांजा सप्लाई करने का काम भी शुरू कर दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।