Faridabad/Alive News : जिले में आजादी के अमृत महोत्सव केतहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। आज जिले में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्पों में 88027 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4055012 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
डॉ. मानसिंह ने आगे बताया कि 40147 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39830 को दूसरी और 9103 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13376 को प्रथम, 13610 को दूसरी और 2560 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 45 से 59 आयु के लोगों को 374943 को प्रथम, 345252 को दूसरी और 21005 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। इसी क्रम में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 204806 को प्रथम, 188781 को दूसरी और 41496 लोगों को बूस्टर डोज सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं।
डॉ. मान सिंह ने आगे बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 58197 बच्चों को पहली तथा 24592 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 110792 किशोरों को पहली व 71646 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।
वैक्सीनेशन कार्य देख रहे फरीदाबाद के उप-सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। वहीं वीरवार को जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कार्बेवैक्स व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को भी कोवैक्सिन कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।