February 26, 2025

सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए प्रत्येक थाने में पुलिसकर्मियों की हुई नियुक्ति

Faridabad/Alive News : वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने, उनके भरण-पोषण और मूलभूत सुविधाओं के लिए बनाए गए कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी। मीटिंग में राजकुमार सिंह राजीव कॉलोनी, धर्मवीर झाड़सेतली से, रिटायर इंस्पेक्टर कुलदीप सेक्टर 55, नरेंद्र नगला जोगियान, सतवीर प्रतापगढ़, जयपाल सीकरी और कुलदीप नगर झाड़सेंतली और समस्त एरिया के वरिष्ठ नागरिक मीटिंग में मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि एरिया में रह रहे वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है। जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है। इसके साथ ही अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के विषय में इंस्पेक्टर भारतेंद्र ने अपना नंबर प्रदान करते हुए बताया कि जब वरिष्ठ नागरिक घर पर अकेले रहते हैं और यदि उन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है तो वह बाहर जाकर अपनी तकलीफ किसी को बताने में असमर्थ होते हैं।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी को वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन के बारे विस्तारपूर्वक बताया। इंस्पेक्टर राजेश ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक निसंकोच मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। फरीदाबाद पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।