January 13, 2025

सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं सेलेब्स की ऐसी फोटो

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खाने का डिसऑर्डर होता है। इसे एनोरेक्सिक नाम से जाना जाता है। इस बीमारी से पीड़ित शख्स मोटा होने के डर से खाना-पीना छोड़ देता है। हाल ही में इस बीमारी से पीड़ित कुछ सेलेब्स की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें एंजलिना जॉली से लेकर जेनिफर लोपेज तक शामिल हैं।

क्या है इनकी सच्चाई…

हालांकि, ये सेलेब्स रियल में एनोरेक्सिक डिसऑर्डर की शिकार नहीं हैं, बल्कि फोटोशॉप के जरिए इनकी ये तस्वीरें क्रिएट की गई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले फ्रिकिंग न्यूज वेबसाइट ने फोटोशॉप कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था, जिसका सब्जेक्ट एनोरेक्सिक डिसऑर्डर था। इस कॉन्टेस्ट में कई लोगों ने हिस्सा लिया और इस डिसऑर्डर से पीड़ित सेलेब्स की तस्वीरें शेयर की।

anorexic-celebrities-3_14

पहली नजर में इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है मानो रियल में ये सेलेब्स बीमार हैं। बता दें कि हर साल किसी रिलेटेड इश्यू पर सेलेब्स को लेकर फ्रिकिंग न्यूज इस तरह के कॉन्टेस्ट का आयोजन करता है, जिसमें लोग फोटोशॉप के जरिए सेलेब्स की तस्वीरें संबंधित मुद्दे से जोड़कर बनाते हैं। इसके जरिए समाज में इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना था।