November 18, 2024

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, बोर्ड परिणाम जारी होने के 10 दिनों में विद्यार्थी ले सकते है दाखिला

Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा परिणाम जारी होने के 10 दिनों के भीतर स्कूल मुख्या कक्षा 11वीं में विद्यार्थियों को दाखिले दे सकते है। इसको लेकर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड की ओर से सेकेंडरी कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद स्कूल मुखियाअगले दिन से ही छात्रों को 11वीं में दाखिला दे सकते है।

जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों में किसी को दाखिला लेना हो तो इसके लिए स्कूल मुखियाओं को जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेनी होगी। हालांकि, बोर्ड परिणाम जारी होने के 20 दिनों के बाद दाखिले के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक से अनुमति लेने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि स्कूलों में 11वीं कक्षा में प्रोविजनल दाखिले एक अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। वहीं अब परिणाम जारी होने के बाद सफल छात्र सामान्य दाखिला ले सकेंगे।