New Delhi/Alive News : चुनाव पास आते ही सरकार भी जनता को खुश करने में लग गई है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सरकार ने हाल ही में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रूपये की कटौती की थी। उसके बाद एक बार फिर सरकार ने जून महीने की शुरुआत पर एलपीजी सिलेंडर के दामों में 135 रूपये की कटौती कर जनता को राहत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटा दी है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी वे यथावत रहेंगी। नई दरें आज एक जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं।