Faridabad/Alive News: गंदे पानी का तालाब है…भाई साहब, इसे सड़क समझने की भूल मत करना। यह कहना था पल्ला क्षेत्र के लोगों का। तरुण स्कूल सड़क पर पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले कीचड़ से अटे हुए हैं, जिस से नालों का गंदा पानी सड़क पर लबालब भरा हुआ है। क्षेत्र के लोग हर रोज गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। इस जलभराव से दुपहिया वाहन चालक हर रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। यह सड़क पल्ला से बसंतपुर तक जाती है। इस सड़क पर आधा दर्जन स्कूल लगते है। स्कूल में जाने वाले बच्चे जूते-चप्पल हाथ में लेकर सड़क पार करते हैं। इतना ही नही सड़क पर निगम द्वारा कई जगह सीवर जोड़ने के लिए खोदे गए गड्ढे एक साल बाद भी ठीक नही किए गए हैं, जिसमें कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की हैं। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नही हुआ।
शिव कॉलोनी निवासी अंश चौहान का कहना है कि पिछले कई साल से नाले और सीवर की सफाई नहीं हुई है। नाले और सीवर गंदगी से भरे हुए है। घरों का गंदा पानी सड़क पर लबालब भरा हुआ है। जिससे परेशानी हो रही है। इस तरफ कभी ना तो पूर्व पार्षद ने ध्यान दिया और ना ही निगम अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा शिकायत कहा करें।
वहीं पल्ला निवासी त्रिलोक ने बताया कि नालों का गंदा पानी बिना बरसात के ही सड़क पर भरा रहता है। मैं हर रोज गंदे पानी से होकर प्रतिदिन गुजरता हूं। मेरे सामने ही कई बार तो लोग फिसलकर गिर चुके हैं। स्थिति बदहाल है। शिकायत भी की गई लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उधर, स्थानीय निवासी श्रवण ने कहा कि सड़क पर नाली का गंदा पानी भरा हुआ है और उन्हें नाली के गंदे पानी के बीच से होकर आफिस जाना पड़ता है। जिससे कपड़े खराब हो जाते है। बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी पेशानी होती है। बच्चे तो जूता-मोजा निकालकर गंदे पानी को पार कर फिर से पैर धोकर पहनते हैं। सड़क पर नाली का पानी भरा होने से काफी समस्या आ रही है। लोग पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस तरफ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।