Faridabad/Alive News : अटल जल योजना के तहत राज्य प्रबंधन इकाई ने आज फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के ताजूपुर, पनहेड़ा कलां और नरहौली ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान फरीदाबाद में लगभग हर घर में भूजल की प्राथमिक स्रोत मिले। लेकिन क्षेत्र में भूजल के मुद्दों की घटती दर का मुकाबला करने के लिए, जिला कार्यान्वयन भागीदार, मानव रचना संस्थान के उन्नत जल प्रौद्योगिकी और प्रबंधन केंद्र के साथ संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा राज्य में जल की निगरानी के लिए नोडल एजेंसी है। परियोजना का उद्देश्य परियोजना की समय सीमा में भूजल की घटती दर को 50% तक कम करना है। अटल भुजल योजना का महत्वपूर्ण पहलू जल सुरक्षा योजना बनाने में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत जिले के खोल प्रखंड की 5 ग्राम पंचायतों को शामिल कर लिया गया है। इन क्षेत्रों में भूजल उपयोग के मांग-पक्ष प्रबंधन और आपूर्ति-पक्ष प्रबंधन दोनों के लिए योजनाओं को शामिल किया गया है। समुदाय के सदस्यों द्वारा मांग पक्ष प्रबंधन योजनाओं जैसे सूक्ष्म सिंचाई (छिड़काव और ड्रिप सिंचाई) और फसल विविधीकरण को शामिल किया गया है। इसी तरह जल पंचायतों में भूजल पुनर्भरण के लिए आपूर्ति पक्षीय प्रबंधन योजना जैसे तालाब कायाकल्प, चेक-डैम, सोक-पिट, वर्षा-जल संचयन की योजना बनाई गई है।