February 1, 2025

सुधीर कौशिक बने एचएसईबी इंडस्ट्रियल एरिया के नए प्रधान

Faridabad/Alive News : सेक्टर-58 के प्रांगण में केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी की मौजूदगी में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव वर्ष 2022-2025 के बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान का चुनाव कर्मवीर यादव व यूनिट सचिव मदनगोपाल शर्मा की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।

चुनाव के दौरान दफ्तर के समस्त स्टाफ ने सब यूनिट बॉडी का विस्तार किया और प्रधान पद सुधीर कौशिक उपप्रधान सोमदत्त शर्मा सचिव मनोहर सहसचिव भूपेंदर सिंह कैशियर परिपूर्णानंद और संगठनकर्ता संदीप लाम्बा, राहुल, कलन्दर को कर्मचारियों ने निर्विरोध चुनाव करवाते हुए सर्वसम्मति से चुन लिया। सब यूनिट बॉडी के लिये चुने गये सभी नए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी और आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारी हित में समर्पित रहकर अपने एचएसईबी वर्कर यूनियन को मजबूती देने का काम करेंगे । चुनावी कार्यक्रम के इस मौके पर सत्यप्रकाश, सियाराम, सुरेन्दर, राजबीर, धीरसिंह, पन्नालाल आदि भारी संख्या में दफ्तर से बिजली कर्मियों सहित कर्मचारी नेता उपस्तिथ रहे ।