January 23, 2025

घर से पैसे चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : घर में घुसकर चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच 48 की प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने करीब 20 दिन पहले पुलिस थाना सूरजकुंड एरिया से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिंद्र तथा बच्चू सिंह का नाम शामिल है। आरोपी हरिंद्र फरीदाबाद के खेड़ी कला तथा आरोपी बच्चू सिंह एसजीएम नगर का निवासी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित सयुष ने बताया कि 26 अप्रैल को वह अपना घर पर ताला लगाकर ग्वालियर किसी काम से गया था।

पीड़ित ने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए परंतु उसमें से कोई फुटेज नहीं मिली। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सूरजकुंड में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को चिमनी बाई चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

उन्होंने पाया कि घर पर ताला लगा हुआ है। मौका देखकर घर में घुस गए घर से नकदी चोरी कर ली। आरोपियों ने बताया कि बाकी के पैसे उन्होंने नशे में उड़ा दिए। आरोपी हरिंद्र लड़ाई झगड़ा तथा चोरी के मुकदमों में दो बार जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।