November 24, 2024

हरियाणा की देश में सबसे बेहतर खेल नीति : नयनपाल रावत

Faridabad/Alive News : हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन और पृथला विधानसभा के विधायक नयनपाल रावत गत शाम स्थानीय सेक्टर-12 स्थित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि हरियाणा की देश में सबसे बेहतर खेल नीति है। इसी की बदौलत से विश्व में प्रदेश के खिलाड़ी मेडल जीत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं दी हैं। इसीलिए प्रदेश के खिलाड़ी आज देश और विदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे खेल आयोजनों से ना केवल भाईचारा बढ़ता है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाएं भी अपना जौहर दिखाते हैं।

सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन आज शनिवार को सर्कल कबड्डी में पाली वर्सिज कला मंदिर स्कूल के बीच हुआ। इसमें 22 -12 अंक के मुकाबले पाली10 अंको से जीती। मंडना का वर्सिज डाडका 20-9 अंक के मुकाबले मंडनाका ने 11 अंकों से जीत दर्ज की। मोह्ताबाद वर्सिज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स धनराज 27-14 अंको के मुकाबले मोह्ताबाद 13 अंकों से जीती। वहीं अल्लीपुर वर्सिज पाखल में पाखल 21 अंकों से जीती। चांद वर्सिज तरुण पब्लिक स्कूल 13 -06 अंको के मुकाबले चाँद 07 अंकों, सौंध वर्सिज बदरपुर सैद 19 -10 अंको के मुकाबले बदरपुर सैद 29 अको से जीता। टग आफ वार पुरूष वर्ग में पहला क्वार्टर फाइनल देशराज खेड़ी वर्सिज दुधोला जिसमें दुधोला की टीम विनर रही।

दूसरा क्वार्टर फाइनल एमएचसी-2 वर्सिज एमराल्ड कान्वेंट के बीच हुआ जिसमें की एमएचसी- 2 विनर रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल एमएचसी एफबीडी वर्सेज मिशन ओलंपिक के बीच हुआ इसमें एमएचसी एफबीडी ने जीत हासिल की। चौथा क्वार्टर फाइनल जगरूप सिंह राठी वर्सिज तरुण निकेतन पल्ला के बीच हुआ। जिसमें तरुण निकेतन की टीम में विजय प्राप्त की।