Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने योजना बनाकर स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकर्रम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव तिल बेगमपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बड़खल चौक से थाना सूरजकुंड के स्नैचिंग के मुकदमे में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वारदात में सम्मिलित अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया कर अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।