November 17, 2024

पंचायती राज चुनाव : वार्ड वाईज की जा रही मतदाता सूची तैयार

Faridabad/Alive News : उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर 5 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर जिला की पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाईज मतदाता सूची में नही हैं। यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोड़कर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड, मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो वह व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 15 से 21 तारीख तक सांय 4 बजे तक दे सकता है।