Faridabad/Alive News: शुक्रवार शाम को सूर्या विहार भाग-2 निवासी ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अंकित ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक अंकित को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी और वह मानसिक तनाव में था। पल्ला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, परिजनों ने बताया है कि अंकित को मोबाइल पर गेम करने की लत लग गई थी। जिससे उसका मन पढ़ाई में मन नहीं लगता था। जब परिजनों ने उसे मोबाइल नहीं दिया तो वह मानसिक तनाव में रहने लगा।
परिजनों ने अंकित की मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए चिकित्सक से संपर्क कर काउंसिलिंग भी कराया था। शुक्रवार को अंकित ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।