November 20, 2024

शिक्षा निदेशालय का फैसला, 13 सौ पीजीटी 30 हजार को टैब चलाने के लिए करेंगे ट्रेंड, 11 मई से शुरू होगा प्रशिक्षण

Chandigarh/Alive News: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने अगले 15 दिनों में 3.8 लाख टैबलेट स्कूली बच्चों तक पहुंचाने का शेड्यूल तैयार किया है। स्कूलों में कार्यरत करीब 1300 पीजीटी को बतौर प्रशिक्षक के तौर पर प्रशिक्षण देने का प्लान बना लिया है। इसके तहत 11 मई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कंप्यूटर साइंस के पीजीटी को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द बच्चों को टैबलेट के जरिए सुविधाजनक ज्ञान प्रदान किया जा सके। सरकार ने 5 मई को स्कूली बच्चों को टैबलेट देने के कार्यक्रम की लॉन्चिंग की थी।

सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट की नॉलेज देने से पहले सरकार अपने पीजीटी को ट्रेंड करेगी। इसके लिए शुरुआती चरण में कंप्यूटर साइंस के करीब 1300 पीजीटी को बतौर प्रशिक्षक के तौर पर तैयार किया जाएगा, जो आगे करीब 30000 पीजीटी को प्रशिक्षण देंगे। इन सभी पीजीटी की मैपिंग भी कंप्यूटर साइंस के पीजीटी के साथ कर दी गई है।

अब कंप्यूटर साइंस के पीजीटी डैश बोर्ड पर उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी पीजीटी की प्रगति देख सकेंगे। एक कंप्यूटर पीजीटी प्रशिक्षक के क्षेत्राधिकार में औसतन 18 से 20 पीजीटी आते हैं। जिनकी प्रगति रिपोर्ट का विश्लेषण करके खंड शिक्षा अधिकारी और फिर जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत मुख्यालय तक पहुंचेगी।

हल होगी सिम कार्ड की समस्या
सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिए जा रहे टैबलेट इंटरनेट युक्त हैं। इन्हें वाईफाई के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर इसे बच्चा घर पर भी इस्तेमाल कर सके, इसके लिए बच्चों को सिम कार्ड भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बच्चों की आईडी पर सिम कार्ड जारी किए जाएंगे और इसके सत्यापन का काम सिम कार्ड कंपनियों को ही सौंपा गया है। बच्चे को किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए ये कंपनियों स्कूलों में ही कैंप लगाकर बच्चों की सिम कार्ड से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं का निदान करेंगी।