Faridabad/AliveNews : मानव सेवा समिति में गुरुवार से मानव सुपर 21 के तहत कोचिंग सेंटर में अगले बेच के लिए चयनित 21 विद्यार्थियों की कोचिंग शुरू की गई है। शिक्षाविद केएल दुआ, सुभाष शर्मा, सौरभ अरोड़ा, देवाग्या शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेथ, बायलॉजी की कोचिंग दी। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया है कि चयनित 21 विद्यार्थियों में 13 विद्यार्थी साईं मंदिर स्कूल और 8 विद्यार्थी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3 के शामिल हैं। जिनमें लड़कियों की संख्या अधिक है।
मिशन संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने कहा है कि जरूरतमंद परिवारों के जो बच्चे आर्थिक कारणों से जेईई मेंस और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग बाहर नहीं कर पाते हैं उनको मिशन मानव सुपर 21 में निशुल्क कोचिंग दी जाती है। समिति के चेयरमैन अरुण बजाज और महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने अन्य शिक्षाविद व प्रोफेसरों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करें।