January 23, 2025

स्कूल 4 से 19 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे एनरोलमेंट सूची

Bhiwani/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 की 9वीं तथा 11वीं कक्षा की एनरोलमेंट सूची 4 से 19 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय की मांग अनुसार 2 सौ रूपये प्रति सूची जमा करने के बाद ही डाउनलोड कर सकेंगे।

दरअसल, बोर्ड उपाध्यक्ष के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ व गुरूकुल के मुखिया 4 से 19 मई तक शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल की मांग अनुसार 2 सौ रूपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमेंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो सम्बन्धित विद्यालय 31 मई तक व्यक्तिगत तौर पर रिकार्ड सहित 3 सौ रूपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफलाइन शुद्धि करवा सकते हैं।