November 17, 2024

6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएंगी आयरन की गोलियां : डा. ब्रह्मदीप

Faridabad/AliveNews : सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि आगामी 7 मई 2022 तक जिले में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के माध्यम से सभी 6 महीने से 5 साल तक के सभी बच्चों को आयरन सिरप वितरण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 5 से 9 साल के बच्चों को गुलाबी आयरन की गोली 10 से 19 साल के किशोरों को आयरन की नीली गोली एवं गर्भवती महिलाओं व ध्रान्तियों के लिए आयरन की लाल गोली खिलाने के निर्देश जारी किए गए है।

सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर आयरन टेस्टिंग सेंटर (टी-3 सेंटर) बनाने हेतु निर्देश दिए गए। ओ.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजों की गत 1 मई से आगामी 7 मई तक रक्त की जांच की जा रही है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयरन सिरप व आयरन की गोली वितरण की जा रही हैं। हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए गए कि वे आगामी 7 मई तक स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाएंगे व कृमि दिवस हेतु भी जागरूक करेंगे। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वह लाभार्थियों को जोडकर कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करें।