November 28, 2024

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसो. ने निजी स्कूल संचालकों के साथ की मीटिंग, लिए अहम फैसले

Faridabad/Alive News: बीते बुधवार को फतेहपुर बिल्लौच के निजी स्कूल में बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जिले के सैकड़ों निजी स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया। मीटिंग की अध्यक्षता बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसो. के प्रधान चंद्रसेन शर्मा ने की। मीटिंग में फार्म-2 न भरने और नियम 134ए के तहत दाखिले को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।

दरअसल, बुधवार को हुई मीटिंग में निजी स्कूल संचालकों ने साफ कर दिया है कि वह फार्म-2 नहीं भरेंगे। बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसो. के प्रधान चंद्रसेन शर्मा ने कहा कि जो स्कूल पहले ही स्थाई है वह फार्म-2 नहीं भरेंगे। नियम 134 ए को लेकर उन्होंने कहा कि दाखिला लेने से पहले बच्चे को जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर आनी होगी। इसके बाद ही निजी स्कूल बच्चों को नियम 134 ए के तहत दाखिला देंगे।

एसो. ने कहा कि महामारी के कारण बीते लगभग दो वर्ष से स्कूल बसें स्कूल में ही खड़ी थी। स्कूल बस जिनका दस साल का समय पूरा हो गया है, सरकार इसमें दो साल की छूट दे। इस मांग को लेकर निजी स्कूल संचालक जल्द परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन देंगे। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के निजी स्कूलों के खिलाफ दिए बयान पर एसो. तथा निजी स्कूल संचालकों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया।

इस मीटिंग में मंच संचालक एसो. के महासचिव सतीश शर्मा ने किया। मीटिंग में शिक्षाविद भरत शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश, गोविंदराम, जेपी सिंह, राजकुमार, राजेश शर्मा, मोतीराम, सुंदरलाल, गुरूदत्त, प्रदीप कुमार, लक्षमण, आर एस मावी, राजेश चांदना, श्यामसुंदर, टेकपाल, ओपी धनखड़, महेन्द्र प्रकाश, नरेश गुप्ता, नंद किशोर गोयल, टीकाराम शर्मा, अजीत सिंह, भूदेव, धर्मवीर, सुंदर सिंह, भीमसेन, वेदकांत, जगदीश, उधम सिंह, नवीन शर्मा, रोशन लाल, राकेश शर्मा, प्रदीप नागर, बीपी गोयल, रमेश पाल. प्रताप सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहें।