November 26, 2024

अंग्रेजी का आसान पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

डीएवी-49 से सीबीएसई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देकर निकलते उर्मिला स्कूल के विद्यार्थी

Faridabad/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं का संचालन आज से शुरू हो गया है। आज यानि 27 अप्रैल को विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। परीक्षा सेंटर से निकलते समय परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। परीक्षार्थियों की माने तो पेपर में सबसे अधिक कठिन हिस्सा सेक्शन ए लगा। जिसे हल करने में उन्हें अत्यधित समय लगा। इसके अतिरिक्त पेपर आसान था। परीक्षार्थियों के अनुसार उन्होंने पेपर समय से पहले ही हल करके जमा करा दिया।

डीएवी-49 से सीबीएसई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देकर निकलते उर्मिला स्कूल के विद्यार्थी

दरअसल, महामारी के कारण सत्र 2020-21 में बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई। विद्यार्थियों को पिछली कक्षा के नंबर और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद टर्म-1 परीक्षाओं का संचालन किया गया। आज से सीबीएसई दसवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस दौरान एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। महामारी के प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थियों ने कोरोना के नियमों के साथ परीक्षा दी। अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले परीक्षार्थी खुश नजर आए।

क्या कहना है अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर आए विद्यार्थियों का

पेपर को लेकर मन में अलग-अलग विचार आ रहे थे। पहले थोड़ा डर लग रहा था। लेकिन पेपर देखकर सारा डर खत्म हो गया। पेपर आसान था। अध्यापकों ने बहुत अच्छी तैयारी कराई थी। पेपर में आए लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर मुझे आते थे।
-उचित, छात्र, सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

आज हमारा पहला पेपर इंगलिश का था। पेपर में ए सेक्शन को छोड़कर सभी सेक्शन आसान थे। मेरा पेपर समय से पहले ही हो गया था। मैंने लगभग 70 अंकों का पेपर किया है।
-युवराज, छात्र, सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।