November 24, 2024

जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने में विशेष योगदान देने वाले लोगों को निगमायुक्त ने किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त ने आज पीयूष हाइट्स सोसाईटी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सीएसआर पार्टनरस के साथ-साथ निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलाडिया भी शामिल थे। बैठक के पश्चात जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने में विशेष योगदान देने वाले लोगों को निगमायुक्त ने सम्मानित किया।

बैठक में पीयूष हाइट्स सोसाईटी के आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने बताया की निगमायुक्त के आदेश अनुसार फरीदाबाद को प्लास्टिक मुक्त बनाने की श्रृखला में उन्होने अपनी एक अहम भूमिका निभायी है जिसकी शुरुआत उन्होने अपनी सोसाईटी से ही कि है।

निगमायुक्त द्वारा आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के इस कार्य की सराहना की और सभी सदस्यो को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त इम्पीरियल ऑटो के सीईओ तरुण लांबा और मास्टर ट्रेनर मीना खन्ना ने सीएसआर के माध्यम से नगर निगम को योगदान देने के बारे में निगमायुक्त से मुलाकात की और उचित योगदान देने के लिए आश्रवासन दिया।