Faridabad/Alive News: आज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एम. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में डॉ पूनम विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विभाग द्वारा क्यूआरजी अस्पताल के सहयोग में मुफ़्त स्वास्थ्य जॉच और वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी के रूप में रिटायर्ड प्राचार्य डा. डी. के. शर्मा उपस्थित रहे। इस शिविर में एन.एस.एस. इंचार्ज गिरिराज, मोना, दुर्गेश शर्मा एन.सी.सी इंचार्ज डॉ. राजेन्द्र कुमार, डा. विवेकानन्द तथा महिला प्रकोष्ठ की चारू मिड्डा का विशेष योगदान रहा।
प्राचार्य डा. एम.के. गुप्ता ने महाविद्यालय के छात्रों को स्वस्थ जीवन की महत्वता बताई | इस शिविर में क्यूआरजी से डॉ. नम्रता सेठ, डॉ. विक्रम शर्मा, राकेश डागर एवं अन्य सहायक सदस्य उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने शिविर में बढ चढ कर भाग लिया तथा डॉ. डी. के. खुल्लर रिटायर्ड प्राचार्य ने भी स्वास्थ्य जॉच और वैक्सिन लगवाए।
इस शिविर में शुगर, बी.पी., ई.सी.जी. और वैक्सिनेशन कैम्प का सबने लाभ उठाया | इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 250 लोगों का वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य जॉंच हुई | डॉ. नरेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।महाविद्यालय के सदस्य डॉ. राजपाल, डॉ. नीर कंवल, डॉ. तरूण अरोडा, डॉ. रूचिरा खुल्लर, डॉ. रंजीता, डॉ. सोनिका, डॉ. रिचा, डॉ. रितु, डॉ. राधा व अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।