Faridabad/Alive News: फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन के प्रांगण में आज पी. राघवेन्द्रा राव, (अध्यक्ष) हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पंचकुला की अध्यक्षता में उद्योगो से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतू बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पी. राघवेन्द्रा राव द्वारा पौधारोपण के कार्य से की गई।
इसमें मुख्य रूप से फरीदाबाद की फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन, क्रैशर ऐसोसिएशन व अन्य 10 ऐसोसिएशन ने भाग लिया। इसमें बीआर भाटिया, नरेन्द्र अग्रवाल, एससी कतशन, राजीव चावला, एसएस तंवर, सुब्राती खान, सुरेन्द्र चैहान, करमबीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने विस्तार से अपनी समस्याऐं पी. राघवेन्द्रा राव, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पंचकुला के सम्मुख रखी।
बैठक में मुख्य मांग डीजल (डीजीसेट) को प्रतिदिन 2 घंटे आपातकालीन स्थिति में उपयोग करने की इजाज़त मांगी गयी। पीएनजी के मुल्यों के निरधारण हेतू कोई सक्षम नियंत्रक बनाने हेतू निवेदन किया गया, खेतों के अवशेषों व अन्य बायोमास से चलित बायल्रस को चलाने बारे निवेदन किया गया। कम्पनियों के नाम परिर्वतन, जो कम्पनियां ग्रीन कैटेगरी के अन्तर्गत आती है तथा आईएमटी इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन में हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की बजाय उनको सीधे सीटीओ अपलाई करने हेतू आवश्यक समय देने का कष्ट किया जाए।
जो इकाई गैर अधिसुचित क्षेत्र में है, उनको सीएलयू/ बिल्डिंग प्लान के बिना सीटीई/सीटीओ दी जाऐ व 8. मेवात (नूंह) क्रैशर जोन वालों को लोडर व फव्वारों के संचालन के लिए (डीजीसेट) उपयोग करने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त अन्य कई मुद्दे भी बैठक में उठाये गये। इसके अतिरिक्त अन्य मांगो पर भी जो सरकार से सम्बन्धित हैं, उनको सरकार को भेज कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।