Faridabad/Alive News: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा जिला ब्राह्मण सभा फरीदाबाद ने एक अच्छी पहल कर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ़ की ब्राह्मण सभा भवन में पुस्तकालय का रिबन काटकर उद्घघाटन कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के राजैनतिक सचिव अजय गौड़, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक आइपीएस आर सी मिश्रा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बल्लबगढ़ की अनाज मंडी के पास ब्राह्मण भवन में पुस्तकालय बनाया गया है। यहा शहरवासियों को धार्मिक पुस्तके और बच्चों के उनकी पढ़ाई से सम्बंधित पुस्तके भी पढऩे को नि:शुल्क मिलेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान ब्रजमोहन बातिश, मोतीलाल, बृजलाल शर्मा, टिपरचंद शर्मा, रामनारायण भारद्वाज, योगेश गोड़, तेजपाल शर्मा, योगेश शर्मा, टी.पी. भारद्वाज सहित ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी ओर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।